School annual function essay in hindi gurukul99.com
उत्सवों की ओर मनुष्य की स्वाभाविक रुचि होती है, क्यूंकि उनसे उसे आनंद, उत्साह और स्फूर्ति मिलती है और उनका मनोरंजन होता है। इसी कारण छात्रों के जीवन में विद्यालय के वार्षिकोत्सव का भी बड़ा महत्व है। इससे छात्रों के जीवन में स्फूर्ति आ जाती है। इससे उन्हें अपनी कार्यकुशलता और विभिन्न क्रिया कलापों में योग्यता के प्रदर्शन का अवसर मिलता है और उन्हें पारितोषिक भी प्राप्त होते है। हमारे विद्यालय का उत्सव भी सदैव अत्यधिक आकर्षक, आनंददायक और उत्साहवर्धक होता है।
Report Story