Mera priya mitra par nibandh gurukul99.com
मेरे घर के आस-पास और विद्यालय की कक्षा में बहुत सारे मित्र हैं परन्तु मेरे सबसे प्रिय मित्र का नाम वरदान है। वो अपने अच्छे स्वभाव और बहुत से गुणों की वजह से बिलकुल नाम की तरह अपने परिवार और मित्रों के लिए वरदान ही है। वो मुझसे एक साल बड़ा है और बिलकुल मेरे बड़े भाई और दोस्त की तरह हर समय मेरी सहायता और सुरक्षा के लिए तैयार होता है।
Report Story